Instagram Par Followers Kaise Badhaye (Secret Trick)

इंस्टाग्राम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पापुलर सोशल मीडिया प्लेफॉर्म हैं। इसलिए यहां पर बहुत सारे लोग पॉपुलर होना चाहते हैं। जब आप यहां पर पॉपुलर हो जाते है, तो उसके बाद बड़ी आसानी से नाम और पैसा दोनो ही कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स होना चाहिए।

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकदम रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। जोकि आपको इंस्टाग्राम पर Grow करने में काफी मदद करें, तो एकदम सही जगह पर आए है। इस ब्लॉग पोस्ट में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे।

जिसके मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Organic तरीके से एकदम फ्री में रियल फॉलोअर्स बड़ा सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर ऐसे भी बहुत सारे ऐप और वेबसाइट है। जिसके मदद से कुछ ही मिनटों में हजारों फॉलोअर्स बड़ा सकते हैं। मगर वह किसी काम के नहीं हैं।

इसलिए आपको Organic तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना हैं। जोकि आपके पोस्ट वगैरा पर लाइक, कमेंट और शेयर करे। जिसके वजह से आपका पोस्ट वायरल हो जाए। जिससे आपको बहुत सारे फॉलोअर्स भी मिले।

तो चलिए बाते बहुत हो गई और जानते हैं कि Step by Step इंस्टाग्राम पर Organic तरीके से रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं।

Table of Contents

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत सारे Shortcuts तरीका है। जिसके मदद से बड़ी आसानी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। जैसे की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप या वेबसाइट हो गया। लेकिन हम लोग इन सब तरीको का उपयोग नहीं करेंगे।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकदम Organic तरीके से रियल फॉलोअर्स बढ़ाएंगे। जिसके लिए हम आपको बहुत सारे ऐसे तरीके बताएंगे। जिसके मदद से बिना किसी ऐप या वेबसाइट के Genuine तरीके से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

उसके लिए हम आपको नीचे कुछ Points बता रहे हैं। जिन्हे आपको फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम क्रिएटर बनना है यूजर नहीं
  2. अपना पसंदीदा Niche को चुनना हैं।
  3. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में बदलना हैं।
  4. अपने Instagram Profile को अच्छे से Optimize करें।
  5. इंस्टाग्राम पर Regular Post डालना है।
  6. हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट ही बनाए।
  7. Trending Audio पर ज्यादा से ज्यादा Reels Video बनाइये।
  8. अपने पोस्ट में Hashtag का उपयोग कीजिए।
  9. इंस्टाग्राम पर समय-समय पर Stories लगाते रहिए।
  10. दूसरे क्रिएटर के साथ Collaboration Video बनाइये।
  11. अपने अकाउंट से Spam Followers को Remove करे।
  12. कभी कबार बीच-बीच में Giveway करते रहिए।
  13. अपने Instagram ID पर Blue Tick लगा लीजिए।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हमने आपको ऊपर 10 से ज्यादा Points बताए हैं। जिसके बारे में हम आपको एक-एक करके आइए नीचे विस्तार से बताते हैं।

1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम क्रिएटर बनना है यूजर नहीं

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको क्रिएटर की तरह काम करना होगा, बल्कि यूजर के तरह नहीं।

एक क्रिएटर और यूजर में बहुत फर्क होता है। जो क्रिएटर होता है, वह एक नियमित रूप से काम करता है और उनके पोस्ट बहुत ही अच्छे क्वालिटी का होते हैं। वही यूजर इन सब चीजों को फॉलो नहीं कर पाता है।

जब उसका मन होता है एक-दो पोस्ट और Reels डाल देता है। जिसे उसके दोस्त और परिवार के अलावा कोई भी लाइक नहीं करता है। वही जब एक क्रिएटर कोई भी पोस्ट डालता है, तो उनके पोस्ट पर भर-भर के लाइक और कमेंट आते हैं। इसलिए कि उनके कंटेंट में दम होता है।

इसी वजह से आपको इंस्टाग्राम पर एक क्रिएटर के तेरा काम करना है, यूजर के तरह नहीं। जिससे आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी तेजी से फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे।

2. अपना पसंदीदा Niche को चुनना हैं

इंस्टाग्राम पर अगर आप एक क्रिएटर की तरह काम करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कोई एक Niche को चुनना होगा। जिसमें आप रुचि रखते है। वरना आप ज्यादा समय तक, उस Niche में काम नहीं कर पाओगे।

इसके अलावा आप जिस Niche या Category में काम कर रहे हैं। उसी में ही आपको हमेशा काम करना हैं। ऐसा नहीं की आज Entertainment में काम कर रहे हैं, तो कल पता चला कि Technology में काम कर रहे हैं।

इस तरह करना से आपको कभी भी सफलता नहीं मिलेगी। जिस भी Niche में काम कर रहे हैं। उसमे आपको थोड़ा समय देना चाहिए। तब जाकर वहा से आपको धीरे-धीरे अच्छा खासा Response मिलना शुरू होगा।

3. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में बदलना हैं

इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को Professional Account में बदलना होगा। वैसे जब आप पहली बार इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते हैं, तो वह Default रूप से Personal Account में रहता हैं।

उसे हमे Professional Account में बदलना होता हैं। जब आप प्रोफेशनल अकाउंट में बदलते हैं, तो उसमे आपको बहुत सारे Advance Features मिल जाते हैं। जो की एक पर्सनल अकाउंट में नहीं मिलता है।

इन Advance Features का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट को अच्छे से SEO कर सकते हैं। जिससे आपके पोस्ट को ज्यादा Reach मिलने लगेगा। उसके वजह से आपके पोस्ट का वायरल होने का संभावना भी बढ़ जाता हैं।

जब आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को Professional Account में बदलने जाते है, तो उस समय आपको 2 Options मिलते हैं। जिसमें से पहला Business Account और दूसरा Creator Account का ऑप्शन मिलता हैं।

अगर आपका कोई बिजनेस हैं और उसको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए Promote करना चाहते है, तो उसके लिए आपको Professional Account में Switch करते वक्त Business Account को सेलेक्ट करना है।

वही अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Professional Account में Switch करते समय Creator Account को Choose करना हैं।

4. अपने Instagram Profile को अच्छे से Optimize करें

Instagram Profile को Attractive बनाने के लिए आपको अच्छे से Optimize करना होता हैं। जिससे आपका प्रोफाइल एक Professional ID कि तरह दिखने लगने लगता हैं। यह बात शायद बहुत लोग जानते भी होंगे। लेकिन करते नहीं है, वैसे ही छोड़ देते हैं।

जब आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अच्छे से Optimize कर देते हैं, तो उसके बाद जो भी Visitors आपके Profile पर आते हैं। तो वह आपको लगभग Follow ही करके जाता हैं। यह मेरा ही नहीं, बल्कि बहुत सारे क्रिएटर का अनुभव हैं।

जो लोग बहुत ही कम इंस्टाग्राम को चलाते हैं या जिनको पता नहीं है कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कैसे Optimize करें, तो उसके लिए आपको कुछ Points नीचे बताता हूं। जिन्हे आप फॉलो करें।

Instagram Profile को Optimize कैसे करें

Instagram Profile को Optimize कैसे किया जाता हैं। उसको लेकर बहुत सारे लोग Confuse होंगे। जो कभी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Optimize नहीं किए होंगे, तो चलिए जानते हैं।

Step – 1: सबसे पहले आपको अपने Instagram Profile में अच्छे से Bio लिखना हैं। इसलिए कि आपके प्रोफाइल पर जब भी कोई आता हैं, तो वह सबसे पहले आपका bio देखता हैं।

Step -2: जब आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में Bio लिख देते हैं, तो उसके बाद आपको अन्य Social Media Profile का लिंक Bio में Add करना हैं। जैसे कि आपको कोई यूट्यूब चैनल या वेबसाइट हो। जिससे यूजर का आपके ऊपर ट्रस्ट बढ़ता हैं।

Step – 3: अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल देखने के लिए आपको Highlights जरूर लगाना चाहिए। अगर आप नहीं जानते हैं। यह क्या होता हैं, तो मैं आपको बता दो कि जब आप Stories लगाते हैं। उसके अपने प्रोफाइल के सामने Highlights में लगा सकते हैं।

5. इंस्टाग्राम पर Regular Post डालना हैं

अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको वहा पर Regular Post डालना होगा। तभी जाकर वहा से आपको Response देखने को मिलेगा और आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

जब भी हम कोई काम करते हैं, तो उसको Consistency के साथ करना चाहिए। ऐसा नहीं कि एक दिन किए और फिर 4-5 दिन छोड़ दिए। इसी तरह आपको इंस्टाग्राम पर भी Consistency के साथ काम करना चाहिए, तभी जाकर वहा से आपको अच्छा-खासा फॉलोअर्स मिलेंगे।

मैंने बहुत सारे बड़े-बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर को कहते हुए सुना है कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Consistency के साथ High Quality का Regular पोस्ट डालेंगे, तो आपके बहुत ही जल्दी फॉलोअर्स बढ़ जायेंगे।

यह तक के अगर आप इंस्टाग्राम पर Regular Post डालेंगे, तो इंस्टाग्राम का Algorithm खुद आपके पोस्ट को ज्यादा Reach देगा। जिससे आपका और ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ने का Chance बढ़ जाता हैं।

6. हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट ही बनाए

आपको पता ही होगा कि अभी के समय में हर जगह सभी लोग Quality खोजते हैं। उसी तरह आपके इंस्टाग्राम पोस्ट में भी लोग क्वालिटी खोजते हैं। वह देखते हैं कि आपका पोस्ट HD Quality में है की नहीं। वीडियो एडिटिंग अच्छा किया है की नहीं और साउंड क्वालिटी कैसे है।

इसलिए बहुत सारे Creators कहते हैं कि आपको Quantity से जायदा Quality पर ध्यान देना चाहिए। तभी जाकर आपको सोशल मीडिया पर लोग फॉलो करेंगे।

हम में से बहुत सारे ऐसे लोग हैं। जो सोचते हैं कि अगर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट डालेंगे, तो हमे बहुत जल्दी बहुत सारे फॉलोअर्स मिल जाएंगे। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। अगर आप अच्छे से रिसर्च करके सिर्फ एक ही हाइट क्वालिटी पोस्ट दिन भर में डालोगे।

तो उससे अच्छा रिजल्ट देगा। जितना आप दिन बार में बेकार और Low Quality का पोस्ट डालते हैं। इसलिए आपको हो सके, तो दिन भर में एक ही पोस्ट डालें। लेकिन Quality को जरूर फोकस करो।

7. Trending Audio पर ज्यादा से ज्यादा Reels Video बनाइये

इंस्टाग्राम पर जल्दी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको जरूर Trend हो रहे Audio पर Reel बनाना चाहिए। इससे आपको रील वायरल होने का बहुत ज्यादा Chance रहता हैं।

लेकिन आप में से बहुत सारे लोग बोलेंगे कि हम तो Trending Audio पर Reels बनाते हैं। मगर हमे कोई Response नहीं मिलता है। इसलिए इस पर Reels बनाकर फायदा क्या हैं।

तो मैं आपको बता दूं कि आप कहा पर गलती करते हैं। जब भी कोई Trending Audio पर बड़े-बड़े Creator बहुत सारा Reels बना देते हैं, तो उसके बाद उसको देखकर आप फिर जाकर Reels बनाते हैं।

ऐसे में आपको कहां से रिजल्ट मिलेगा। जब बड़े-बड़े Creator पहले से उस Trending Audio पर Reels बना देंगे, तो इंस्टाग्राम भी खुद उसी को ही ज्यादा Priority देगा।

इसलिए आपको ऐसे Trending Audio पर Reels बनाना है। जो कि अभी Trend करना शुर हुआ हैं। इससे आपका रील वायरल होने का बहुत ज्यादा Chance बढ़ जाता हैं।

8. अपने पोस्ट में Hashtag का उपयोग कीजिए

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी खास Category का Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Hashtag का उपयोग करना चाहिए। इसलिए कि जब आप किसी Post में Hashtag का उपयोग करते हैं, तो वो ज्यादातर Targeted Audience को दिखता हैं।

जिससे आपको उस Category का फॉलोअर्स बहुत ज्यादा मिलता हैं। यह फॉलोअर्स एकदम रियल और हाई क्वालिटी के होते हैं। जोकि आपके पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हैं। जिसके वजह से आपका पोस्ट बहुत ज्यादा लोगो तक पहुंचता हैं।

मुझे लग रहा है कि आपको अभी भी अच्छे तरीके से समझ में नहीं आया है, तो चलिए मैं आपको एक उदाहरण देकर समझने की कोशिश करता हूं।

जैसे कि मैं इंस्टाग्राम पर Comedy के संबंधित Content डालता हूं। अब में जो भी Post अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालूंगा, तो उसमे #Comedy #FunnyComedy #ViralComedy जैसे Hashtag का उपयोग करूंगा।

जिससे मेरा पोस्ट उन लोगों के Feed में देखेंगे। जिन्हे Comedy वीडियो देखना बहुत पसंद है। इससे बहुत ज्यादा Chances बढ़ जाता हैं कि वह मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट को फ़ॉलो कर ले। क्योंकि उनके इंटरेस्ट के रिलेटेड यहां पर कंटेंट मिल रहा हैं।

9. इंस्टाग्राम पर समय-समय पर Stories लगाते रहिए

अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ जुड़े रहने के लिए Instagram Stories एक बहुत ही बढ़िया Features है। यह आपको इंस्टाग्राम के सबसे ऊपर में दिखाई देता है। जैसे ही कोई अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलता है, तो सबसे पहले उसको Stories ही दिखाई देता हैं।

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेगुलर Stories लगाते हैं, तो आपके फॉलोअर्स आपके साथ जुड़े रहते हैं। उनको आपका आने वाला सभी अपडेट के बारे में पहले से ही पता रहता हैं। इन सभी चीजों के अलावा Instagram Stories आपके अकाउंट का Reach भी बढ़ाता हैं।

जिससे आपको नए-नए लोग फॉलो करेंगे। अगर आप आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Stories नही लगाते हैं, तो आज से लगाना शुरू कर दीजिए। इससे यकीन मानो आपके अकाउंट को बहुत Growth मिलेगा।

10. दूसरे क्रिएटर के साथ Collaboration Video बनाइये

इंस्टाग्राम पर बहुत ही जल्दी Grow करने के लिए एक बहुत ही जबरदस्त तरीका हैं। वह यह है कि आप दूसरे Creators के साथ Collaboration Video बनाएं। इससे आपका इंस्टाग्राम पर बहुत ही जल्दी Followers बढ़ने लग जायेंगे।

मैंने ऐसे बहुत सारे Creators को देखा हैं। जिन्होंने दूसरे क्रिएटर के साथ Collaboration Video बना-बना कर बहुत ही कम समय में लाखो फॉलोअर्स कर लिए हैं। इसलिए यह फॉलोअर बढ़ाने का एक बहुत अच्छा तरीका हैं।

जब आप किसी Creator के साथ Collaboration Video बनाते हैं और वह Reels जब उसके Audience देखती है, तो दोनो का Instagram ID दिखता हैं। इससे आपको फॉलो करने का बहुत ज्यादा संभावना बढ़ जाता है।

लेकिन अगर आपका इंस्टाग्राम पर बहुत ही कम फॉलोअर्स हैं। ऐसे में जब आप किसी बड़े Creator के साथ Collaboration Video करने के लिए कहेंगे, तो मेरे खयाल से वह आप से पैसे मांगेंगे। वही अगर आपका 10 से 15 हजार फॉलोअर्स है।

तो ऐसे में अपने जैसे क्रिएटर को पकड़ कर फ्री में Collaboration कर सकते हैं। इससे दोनो का फायदा हो जायेगा। उसको फॉलोअर्स आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो कर लेंगे और आपके उसको फॉलो कर लेंगे।

11. अपने अकाउंट से Spam Followers को Remove करे

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा Spam Followers हो जाते हैं, तो वह आपको बहुत दिक्कत देती है। जैसे कि आपके Content का Reach घट जाना और Followers बहुत धीरे-धीरे बढ़ना। जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का Growth लगभग बहुत कम हो जाति हैं।

इससे छुटकारा पाने के अपने अकाउंट से Spam Followers को Remove कर देना चाहिए। अब कैसे Remove करे, तो इसके लिए इंस्टाग्राम ने नवंबर 2023 में Potential Spam फीचर्स का Launch किया था।

जहा से आप देख सकते हैं कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कितना Spam Followers हैं और उसे वहा से बड़ी आसानी से हटा सकते हो। जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Spam Followers से एकदम साफ-सूत्रा हो जायेगा

12. कभी कबार बीच-बीच में Giveway करते रहिए

Giveway एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं। जिससे आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Grow कर सकते हैं। इसके लिए आपका थोड़ा-बहुत पैसा जरूर लग जाता हैं। लेकिन इससे आपके अकाउंट को बहुत ज्यादा Growth भी मिलता हैं।

आप ने देखा होगा कि जब भी कोई Instagram Creator किसी भी तरह का Giveway करते हैं, तो वह कुछ शर्ते रखते हैं। जिसके बारे में हमने नीचे Points में बताया हैं।

  • सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करना होता हैं।
  • उसके बाद लाइक, शेयर & कॉमेंट करना होता हैं।

जब आप इन चीज़ों को करते हैं, तभी जाकर Giveway के लिए Eligibile हो पाते हैं। इससे लेकिन Creator को बहुत ज्यादा फायदा होता हैं। उससे उसका Content का Reach और इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ जाते हैं।

13. अपने Instagram ID पर Blue Tick लगा लीजिए

अगर आप इंस्टाग्राम पर सामने वाले का Trust जितना चाहते हैं और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Professional Look देना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Blue Tick जरूर लगा लेना चाहिए।

लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 1-2 हजार फॉलोअर्स होना चाहिए। वरना बेकार है। जब भी कोई Blue Tick वाला अकाउंट इंस्टाग्राम पर देखता है, तो उसको भरोसा होता हैं कि यह एक Verified अकाउंट है। चलो इसको फॉलो कर लेते हैं।

जो बिना Blue Tick वाले एकाउंट हैं। उससे ज्यादा Blue Tick वाले एकाउंट पर भरोसा और फॉलो भी करते हैं। जहा तक बात आती हैं कि Blue Tick से इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स आता हैं, तो उठना कोई खास ज्यादा फर्क नहीं पड़ता हैं।

लेकिन यह है कि थोड़ा-बहुत फॉलोअर्स बिना Blue Tick वाले एकाउंट से तो ज्यादा आता हैं। इन सब चीजों के अलावा आपको अपने अकाउंट पर Blue Tick लगाने के लिए हर महीने ₹699 देना पड़ता है। जब आपके पैसे है, तभी लगाए। वरना कोई जरूरत नहीं है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर आप इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Trending Audio पर ज्यादा से ज्यादा Reels डालना होगा। जिससे अगर आपका कोई भी Reel वायरल होगा, तो आसानी से 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स हो जाएंगे।

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

इंस्टाग्राम पर जल्दी से 10k फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके आपको ज्यादा से ज्यादा Reels डालना है। अगर यह नहीं कर सकते, तो बड़े Creator के साथ Collaboration करके आसानी से 10k फॉलोअर्स बढ़ा लें।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किस तरह का पोस्ट डालें?

आप में से बहुत सारे लोगो के मन में सवाल होता हैं कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किस तरह का पोस्ट डालें, तो उसके लिए इंस्टाग्राम पर देखे जिस चीज का Trend चल रहा हैं। उसी तरह का आपको पोस्ट डालना है।

इंस्टाग्राम पर कितने बजे पोस्ट डालें?

छोटे क्रिएटर को बहुत ज्यादा Confusion hota हैं कि कितने बजे पोस्ट डालें। उसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम के Professional Dashboard में Check कर लीजिए। आपका Audience कब ज्यादा Active रहती हैं। उसी के हिसाब से पोस्ट डालिए।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं?

जी हां, जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स बढ़ा लेंगे। उसके बाद Sponsorship और अन्य तरीके से पैसे बड़ी आसानी से कमा सकते है।

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं पढ़कर काफी कुछ जानने को मिला होगा और पसंद भी आया होगा। इस पोस्ट में हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के तरीके के बारे में अच्छे से जानकारी देने की कोशिश की हैं।

अगर आप पोस्ट में बताए गए तरीके को फॉलो करते हैं, तो बड़े आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बड़ा सकते हैं। इसमें कोई शक की बात नहीं हैं।

हमने अपने और से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं। इसके बारे में लगभग पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके आप नीचे पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब बहुत जल्द देने कि कोशिश करेंगे।

Leave a Comment