10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala App 2025

Instagram Par Followers Badhane Wala App: इंस्टाग्राम पर सभी लोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो, क्योंकि यह फेसबुक के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसके लिए वह अच्छे-अच्छे कंटेंट भी डालता है और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मेहनत भी करता है. लेकिन फिर भी उनका कोई खास फॉलोअर्स नहीं बढ़ पाता हैं.

ऐसे इंस्टाग्राम पर आपको बहुत ही कम लोग मिलेंगे. जिन्हें कम मेहनत करना पड़ा है और अच्छा-खासा फॉलोअर्स कम समय में प्राप्त कर लिया है. इसलिए आज के ब्लॉग पोस्ट में आपको 10 से भी ज्यादा Instagram Par Real Followers Badhane Wala App के बारे में बताऊंगा.

जिससे आप बिल्कुल फ्री में रोज का 1000 फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इससे आपके इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे. वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Instagram Par Followers Badhane Wala App मिल जाएंगे. लेकिन उसमें से ज्यादातर Paid होते हैं और आप से फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए पैसे मांगते हैं.

अगर आप मेरे बताए गए तरीके को फॉलो करते हैं, तो अपने इंस्टाग्राम आईडी पर फ्री में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगा. तो चलिए बिना किसी देरी के उन एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं. जिससे फ्री में फॉलोअर्स अपने इंस्टाग्राम आईडी पर बढ़ा सकते हैं.

Table of Contents

Top 10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala App

हमने आपके लिए इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बेस्ट Instagram Par Followers Badhane Wala Apps लाए हैं. वैसे अगर आप भी इंटरनेट पर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप ढूंढेंगे, तो मिल जाएगा. लेकिन उसमें से ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन होंगे. जोकि आपके पैसे लेकर भी फॉलोअर्स नहीं देंगे.

😍 रियल फॉलोअर्स - अगर आप अपने Instagram ID पर Organic तरीके से Real Followers बढ़ाना चाहते है, तो उसके लिए आपके (इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए) पोस्ट पढ़ना चाहिए. 

इसलिए आपके लिए Instagram Par Real Followers Badhane Wala Apps का लिस्ट लाए हैं. इन ऐप को डाउनलोड करके और दिए गए तरीके को फॉलो करके दिन के हजारों फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इस तरह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत ही कम समय में ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे.

1. Insta Followers Pro

insta followers pro

Insta Followers Pro से आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इसमें आपको फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फ्री और Paid दोनों तरीके मिल जाते हैं. जिनसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इस ऐप को मैंने खुद उपयोग किया है और इससे अपने चार-पांच दोस्तों के इंस्टाग्राम आईडी पर लगभग 1000 से ज्यादा फॉलोअर्स भी करवाए हैं.

जहां तक मैंने इस ऐप के बारे में रिसर्च किया, तो पता चला कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है. इसलिए आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं. इस ऐप के बारे में नीचे टेबल फॉर्मेट में कुछ जानकारी दिया गया है. जिससे आपको इसके बारे में जानने में आसानी होगी.

App NameInsta Followers Pro
Free Followers 100K+
Rating4.2 Stars
Download Linkwww.instafollowerspro.com

Insta Followers Pro से इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए

अगर आप इस ऐप से अपने इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Insta Followers Pro App को डाउनलोड करना होगा. जोकि उनके ऑफिशल वेबसाइट पर आपको मिल जाएगा. वहां से ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है.

इस ऐप में लॉगिन करने के लिए अगर आपसे इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड मांगे, तो अपना रियल अकाउंट का नहीं दीजिएगा. इसके लिए एक Fake Account बना लीजिएगा, क्योंकि अगर आपके रियल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड मालूम चल गया, तो उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है.

उसके बाद आपको यहां से फ्री में फॉलोअर्स पाने के लिए कॉइन को इकट्ठा करना होगा. इसके लिए आपको दूसरे के अकाउंट को फॉलो और लाइक करना होगा. जिससे आपके कॉइन मिलेंगे. अगर आपको दूसरे के अकाउंट को फॉलोअर लाइक करना पसंद नहीं है, तो वीडियो देखकर भी कॉइन इकट्ठा कर सकते हैं.

इस ऐप में अगर आपके पास 100 Coin है, तो उसका उपयोग करके लगभग 10 फॉलोअर ही ले सकते हैं. जब आपके पास लगभग 1000 Coins हो जाए. उसके बाद आपको Get Instagram Followers पर क्लिक करना है और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का User ID या Profile Link देना है. जिस पर आप फॉलोअर्स लेना चाहते हैं.

अब आपको दिखाएगा की 1000 कॉइन में कितना फॉलोअर्स मिलेगा. उसके बाद आपको नीचे आकर Get Instagram Followers पर क्लिक करना है. जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिनट के अंदर फॉलोअर्स आना शुरू हो जाएंगे.

2. GetInsta App

GetInsta App

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप में से सबसे पॉपुलर एक GetInsta App भी है. इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 1 दिन के अंदर फ्री में 1000 फॉलोअर्स आसानी से बढ़ा सकते हैं. जोकि रियल फॉलोअर्स होंगे और आपके कंटेंट पर लाइक और व्यूज देंगे.

इस ऐप को लेकर बहुत लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि यह सुरक्षित है या नहीं, तो मैं आपको बता दूं कि यह पूरी तरह सुरक्षित और ट्रस्टेड ऐप है. अगर आप इस एप्लीकेशन के साथ अपना इंस्टाग्राम आईडी Connect करते हैं, तो आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.

App NameGet Insta
Free Followers Unlimited
Rating4.3 Stars
Download Linkwww.easygetinnta.com

GetInsta App से इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इनके ऑफिशल वेबसाइट easygetinnta.com पर जाना है. उसके बाद एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है. यहां से अगर आप फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स लेना चाहते हैं, तो उसके लिए पहले अपना ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट बनाना होगा.

उसके बाद आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का User ID डालना होगा. जिस पर आप फॉलोअर्स लेना चाहते हैं. जैसे ही आप आप इंस्टाग्राम आईडी को Add करेंगे, तो आपको GetInsta के Wallet में 400 कॉइन मिल जाएंगे. इस ऐप में आपको 1600 कॉइन का सिर्फ 10 फॉलोअर ही मिलते हैं.

लेकिन आप यहां से आसानी से कॉइन भी कमा सकते हैं. इसके लिए आपको दूसरे के इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो और उनके पोस्ट को लाइक करना होगा. अगर आप यहां किसी के अकाउंट को फॉलो करते हैं, तो आपको 100 कॉइन मिलते हैं और पोस्ट को लाइक करने के 20 कॉइन मिलते हैं.

3. Real Followers & Likes Via Tag

Real Followers Likes Via Tag

Real Followers App भी इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा है. इस ऐप का उपयोग फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लाखों लोग करते हैं और उनका फॉलोअर्स भी बढ़ता है. इसका गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड की बात करें, तो लगभग 50 लाख से भी ज्यादा है और इनका रेटिंग 4.8 स्टार है.

इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Real Followers & Likes Via Tag App कितना जेनुइन और रियल है. इसका उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद ही कम समय में बहुत सारा फॉलोअर्स और लाइक बढ़ा सकते हैं.

App NameReal Followers & Likes Via Tag
Free Followers Unlimited
Rating4.8/5 Stars
Download LinkGoogle Play Store

Real Followers App से इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए

यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. जहां से आप Real Followers & Likes Via Tag को डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है. इसके लिए आप अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं.

उसके बाद आपको इसमें कॉइन इकट्ठा करना होता है. इसके लिए आपको दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो और पोस्ट को लाइक करना पड़ता है. इस तरह आप बहुत सारा कॉइन को इकट्ठा कर सकते हैं. जब आपके पास बहुत सारा कोई नहीं करता हो जाए.

उसका उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोवर्स और लाइक ले सकते हैं. इसके लिए आपको Get Instagram Followers या Like क्यों ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद अपना यूजर आईडी देखकर अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर ले सकते हैं.

4. Asia Followers

Asia Followers

Asia Followers एक बहुत ही अच्छा रियल एक्टिव इंस्टाग्राम फॉलोवर्स प्रोवाइड करने वाला एप्लीकेशन है. इसका उपयोग सिर्फ हमारे देश में नहीं, बल्कि एशिया के अन्य देशों में भी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए किया जाता है.

इस ऐप को बहुत ही कम लोग जानते हैं. लेकिन रियल एक्टिव फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है. इस ऐप की सिक्योरिटी वगैरा की बात की जाए, तो वह भी अच्छा है. इससे आप बिंदास अपने अकाउंट में इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं.

App NameAsia Followers
Free Followers 5K/Day
Rating4.5/5 Stars
Download Linkasiafollower.com

Asia Followers से इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Asia Followers App के द्वारा फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा. उसके बाद ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करके इंस्टॉल करके Fake Account से लॉगिन करना है.

जैसे ही आप अकाउंट में लोगों करते हैं, तो आपको 20000 फ्री कॉइन मिलते हैं. जिसका उपयोग करके आप 1000 Followers बिल्कुल फ्री में Asia Followers App से ले सकते हैं. अगर आपको और ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए तो इसके लिए दूसरे के अकाउंट को फॉलो और लाइक करके कॉइन को इकट्ठा करना होगा.

इस ऐप से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स लेने के लिए सबसे पहले Order सेक्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद अपना यूजर आईडी डालकर Followers Plan को चुना है. यह सब हो जाने के बाद Request Followers के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपके अकाउंट पर 10 मिनट में फॉलोअर्स आना शुरू हो जाएंगे.

5. Real Followers & Likes

Real Followers Likes

Real Followers & Likes एक बेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्लीकेशन है. जिसके मदद से Paid और फ्री दोनों तरीके से इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं. यह ऐप आपके इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोअर्स बढ़ाने में काफी मदद करता है.

इस ऐप में फ्री में फॉलोअर्स पाने के लिए आपको Ads देखना होगा और दूसरे के Reels और Photos को लाइक करना पड़ता है. उसके बदले आपको कुछ Heart मिलते हैं. जिसका उपयोग करके फ्री में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स पा सकते हैं.

App NameReal Followers & Likes
Free Followers 100+
Rating4.2/5 Stars
Download Link Google Playstore

Real Followers & Likes से फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए

अगर आप Real Followers & Likes से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है. उसके बाद अपना एक Fake Account बनाकर Login करना है.

अपने फोन में इस ऐप को ओपन करने के बाद Earn ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद यहां से आपको Heart कामना है. इसके अलावा Real Followers App में आपको पैसे में भी Heart मिलता है. जोकि यहां से आप ₹170 में लगभग 100 Heart खरीद सकते हैं. इस ऐप में आपको 100 Heart में करीब 100 से ज्यादा इंस्टाग्राम लाइक्स मिल जाते हैं.

यहां से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Likes लेने के लिए Exchange के ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद अपने किसी पोस्ट का URL देना है. अब आपको कितना लाइक्स चाहिए, वह डालना है. इसके बाद Exchange के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और 1 घंटे के बाद आपके अकाउंट में लाइक्स आ जाएंगे.

6. Followers Gallery

Followers Gallery

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए आपको एक बार जरूर Followers Gallery App को ट्राई करना चाहिए. इनका मोबाइल ऐप के साथ-साथ अपना वेबसाइट भी है. जहां से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए फॉलोअर्स ले सकते हैं.

लेकिन अगर आप इनके वेबसाइट से फॉलोवर्स लेते हैं, तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. इसलिए की यह अपने वेबसाइट पर फॉलोअर्स सिर्फ Paid ही बेचते हैं. अगर आपको मुफ्त में फॉलोअर्स चाहिए, तो इसके लिए आपको Followers Gallery App का उपयोग करना होगा.

App NameFollowers Gallery
Free Followers Unlimited
Rating4.2/5 Stars
Download Linkwww.insfollowup.com

Follow Gallery App से फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए

यहां से अपना इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको Followers Gallery App को इनके ऑफिशल वेबसाइट insfollowup.com से डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आपको इस ऐप में अपना Fake Instagram Account से लॉगिन करना होगा.

इसमें आपको दूसरे के अकाउंट को फॉलो और पोस्ट को लाइक करके Coin को इकट्ठा करना होगा. ताकि उसका उपयोग करके आप फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ले सके. जब आपके पास बहुत सारे कुछ हो जाए, तो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए ऑर्डर देना है. उसके बाद आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स आ जाएंगे.

7. Popular UP

Popular UP

Popular UP एक बेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्लीकेशन है. इसलिए कि यहां पर आपको Organic Followers मिलते हैं. जो की फॉलो करने वाले लोग सभी रियल होते हैं. इसलिए आपके अकाउंट पर engagement रहता है और अपने आप grow करना भी शुरू हो जाता है.

ऐसे बहुत सारे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप हैं. जहां से आपका फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं. लेकिन वह आपको Bot Followers देते हैं. जोकि सिर्फ दूसरे को दिखाने के लिए होता है कि मेरे अकाउंट पर भी फॉलोअर्स है. लेकिन Popular Op पर आपको रियल फॉलोअर्स मिल जाते हैं.

App NamePopular UP
Free Followers Unlimited
Rating4.9/5 Stars
Download LinkApk Website

Popular Op से फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए

यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा. इसलिए आपको गूगल से डाउनलोड करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल में Popular Op Apk डाउनलोड करना है. उसके बाद किसी भी वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है.

इसमें आपको अपना रियल इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन नहीं करना है, बल्कि किसी Fake Account से लॉगिन कर लेना है. इसके बाद आपको यहां पर कॉइन को जमा करना है. इसके लिए आपको दूसरे के अकाउंट को फॉलो और पोस्ट को लाइक करना है. जिससे आपको यहां पर कोइंस मिलेंगे.

जब आपके पास बहुत सारे कौन से इकट्ठा हो जाए, तो उसके बाद आपको Get Followers पर क्लिक करना है. अब आपको अपनी रियल इंस्टाग्राम आईडी डालना है और सारा स्टेप्स कंप्लीट कर देना है. उसके बाद आपके इंस्टाग्राम पर कुछ ही देर में फॉलोअर्स आना शुरू हो जाएंगे.

8. TopFollow-Tags

TopFollow Tags

Top Follow एक बहुत ही अच्छा और रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप है. यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. इसका लगभग 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुका है और इसको 14 हजार लोगों ने 4.5 का रेटिंग दिया है.

यह एप्लीकेशन अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा है. इसका उपयोग करके बहुत लोगों ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाये है. तो चलिए आपको इस ऐप के बारे में Table फॉर्मेट में overview देते हैं.

App NameTopfollow-Tags
Free Followers Unlimited
Rating4.5/5 Stars
Download LinkGoogle Play Store

Top Follow App से फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

Top Follow App को सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है. उसके बाद अगर आपको इसमें लोगों के लिए इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड मांगे, तो अपना एक Fake Account बनाकर लॉगिन करना है.

इस ऐप से फ्री में फॉलोअर्स लेने के लिए आपको दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करना होगा और Ads के वीडियो देखते होंगे. उसके बदले आपको Coins दिए जाएंगे. जिसका उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.

यहां से फॉलोअर्स लेने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम आईडी या यूजर नेम देना है. उसके बाद Plan को सेलेक्ट करना है. यह सब हो जाने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 मिनट में फॉलोअर्स आना शुरू हो जाएंगे.

9. NS Followers

NS Followers

NS Followers App आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने में काफी मदद करेगा. इसलिए कि यहां से आप अनलिमिटेड फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. इस ऐप से आप डेली के दो से तीन हजार फॉलोअर्स आराम से बढ़ा सकते हैं.

इस एप्लीकेशन का खास बात यह है कि इसमें आपको अनलिमिटेड कॉइन मिलते हैं. जो कि बाकी दूसरे एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलता है. इसलिए यह इंस्टाग्राम पर फ्री में अनलिमिटेड फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन है.

App NameNS Followers
Free Followers Unlimited
Rating4.5/5 Stars
Download LinkApk Website

NS Followers से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको गूगल में NS Followers App करके सर्च करना है. उसके बाद किसी भी वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है. इसमें आपको अपने अपने इंस्टाग्राम का रियल आईडी से नहीं, बल्कि एक Fake ID से अकाउंट बनाकर लॉगिन करना है.

इस ऐप से फ्री में फॉलोअर्स लेने के लिए आपको Coin का जरूरत पड़ता है. इसके लिए आपको Automatic Coin Increase वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको कॉइन मिलना शुरू हो जाएगा. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स लेने के लिए Follow Order पर क्लिक करना है और अपने Coins का लिमिट सेट कर देना है. इसके बाद आपके फोन पर फॉलोवर्स आना शुरू हो जाएगा.

इसमें आप दूसरे के अकाउंट को भी फॉलो करते हैं, तो वह आपको भी Follow Back करता है. लेकिन इस तरह से फॉलोअर्स बढ़ाने में आपको काफी समय लग जाएगा. इसलिए आप कॉइन के जरिए जल्दी से अपना फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.

10. Socialist App

Socialist App

अगर आप अपने Reels या Post को इंस्टाग्राम पर वायरल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको व्यूज और लाइक्स चाहिए होता है, तभी जाकर वह वायरल होती है. इस ऐप के मदद से आप इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोवर्स के साथ-साथ Views और लाइक्स भी ले सकते हैं.

Socialist App से फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स लेने के लिए आपको दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो और उनके पोस्ट को लाइक करना होता है. तो चलिए इस ऐप के बारे में नीचे दिए गए टेबल से जानते हैं.

App NameSocialist App
Free Followers 1K+
Rating4.5/5 Stars
Download LinkGoogle Play Store

Socialist App से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

Socialist App से अपना इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है. जब आप इस ऐप को पहली बार ओपन करेंगे, तो गूगल या इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन कर लेना है.

इस ऐप से आप फ्री और Paid दोनों तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स ले सकते हैं. यहां से फ्री में फॉलोअर्स लेने के लिए आपको Coins कमाने होंगे. इसके लिए आपको दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो और लाइक करना होगा. जिससे आपके कॉइन मिलेंगे.

यहां से अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स लेने के लिए Get Followers पर क्लिक करना है और अपना इंस्टाग्राम आईडी देना है. अगर वही आपको Views और Likes चाहिए, तो उसे पोस्ट का लिंक देना है. जब आपका सारा स्टेप कंप्लीट हो जाएगा, तो 24 घंटे का अंदर फॉलोअर्स आ जाएंगे.

11. Jet Followers

Jet Followers

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेली के 500 से 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Jet Followers App एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. यहां से आपके जितने भी फॉलोअर्स बढ़ेंगे. वह सभी परमानेंट रहने वाले हैं और आपके Organic Growth में भी काफी मदद करेंगे.

Jet Followers से आप सिर्फ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ही नहीं, बल्कि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फॉलोअर्स को भी बढ़ा सकते हैं. इसमें आपके पास सिर्फ 50 कॉइन होने पर भी फॉलोवर्स के लिए आर्डर लगा सकते हैं. अगर आप किसी को अपने रेफरल लिंक से Jet Followers App डाउनलोड करते हैं, तो आपको फ्री में 50 फॉलोअर्स मिलते हैं.

App NameJet Followers
Free Followers Unlimited
Rating4.2/5 Stars
Download Link Apk Website

Jet Followers App से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

इस ऐप को गूगल से डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आपको गूगल में Jet Followers App लिख कर सर्च करना है. उसके बाद सबसे पहले वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड करके फोन में इंस्टॉल कर लेना है. अब आपको अपना Fake ID से लॉगिन कर लेना है.

यहां से फ्री में फॉलोवर्स के लिए आपके Coin को इकट्ठा करना है. इसके लिए आपको दो तरीके मिलते हैं. जिसमें से पहले तरीका है कि आपको Increase Coin बटन पर बार-बार क्लिक करना है. जिससे आपका कॉइन बढ़ेगा. लेकिन दूसरा तरीका इससे बेस्ट है, जिसमें आपको यह सब करने की जरूरत नहीं है.

आपको दूसरे तरीके में एक Anti Boat के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिससे आपका ऑटोमेटिक कॉइन Increase होगा. इस तरह आप जितना कोइंस को चाहे इकट्ठा कर सकते हैं. यहां से अपने इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोवर्स लेने के लिए आपको Order वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इंस्टाग्राम आईडी डालकर सबमिट कर देना है. उसके बाद कुछ समय में आपके फॉलोवर्स आना शुरू हो जाएंगे.

12. Ins-Followers By Hashtag

Ins Followers By Hashtag

Ins Followers बाकी दूसरे एप्लीकेशन से काफी अलग है. इसलिए कि यहां से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑटोमेटिक कोई भी फॉलोअर्स नहीं भेजा जाता है, बल्कि आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 100% Real और Genuine Followers बढ़ाने में मदद करता है.

इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्री में कोई भी फॉलोअर्स नहीं बढ़ता है. यहां से सिर्फ आपको इंस्टाग्राम के के द्वारा Manually फॉलोअर्स बढ़ाने में सपोर्ट मिलता है. जिससे वह फॉलोअर्स आपके लंबे समय तक रहेंगे और आपके अकाउंट ज्यादा Boost होने लगेगा.

App NameIns-Followers By Hashtag
Free Followers Unlimited
Rating4.7/5 Stars
DownloadGoogle Play Store

Ins-Followers App से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

इसे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Ins Followers App सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. उसके बाद कोई ऐसी इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन करना है. जिसका आपको जरूर नहीं है.

इस ऐप के मदद से Manually फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी को अच्छे से Attractive बनाना है और अच्छे-अच्छे कंटेंट पोस्ट करना है. इससे होगा यह कि जब भी यह ऐप आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट को दूसरे के सामने दिखाएगा. अगर उसको आपका कंटेंट और इंस्टाग्राम आईडी पसंद आया आया, तो जरूर फॉलो करेगा.

वैसे भी आपके अकाउंट को इंस्टाग्राम दूसरे के सामने Recommended करता है. जिससे आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स हो और जल्दी Grow हो जाए. इसलिए आपके अपने अकाउंट पर अच्छे-अच्छे कंटेंट्स डालना जरूर चाहिए.

FAQ’s On Instagram Followers App

क्या इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ऐप सुरक्षित होते हैं

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ऐप सुरक्षित है. लेकिन इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थोड़ा-थोड़ा करके फॉलोअर्स बढ़ाना होगा. वरना आपको दिक्कत हो सकती है.

इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Asia Followers App का उपयोग कर सकते है.

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट ऐप कौन सा है

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे बेस्ट GetInsta App है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में मैंने आपको बेस्ट Instagram Par Followers Badhane Wala App के बारे में बहुत अच्छे से बताया है. जिसमे आपको 10 से ज्यादा ऐसा ऐप मिल जायेंगे. जिनसे आप बिना एक रुपए खर्च किए बिना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ्री में रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते है.

हम इस आर्टिकल को समय-समय पर अपडेट करते रहता है और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने वाला नए-नए ऐप को जोड़ते रहते है. इसलिए आप हमारे ब्लॉग पर डेली विजिट किया कीजियेग. जिससे आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने में मदद मिलेगी.

मेरा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं. आपके कमेंट का जवाब जल्द देने का कोशिश किया जाएगा.

Leave a Comment